भारत में कार का मार्केट काफी बड़ा है। आज कल 7 सीटर कारों की डिमांड बाकी सेगमेंट से ज्यादा है। भारत में 7 सीटर कारों के ऑप्शंस काफी कम है और जो मार्केट में मौजूद है उनकी कीमत काफी है। जिसके चलते ग्राहक के पास महंगी एमपीवी या एसयूवी खरीदने का ही ऑप्शन बचता है।
भारत में सबसे ज्यादा आबादी मध्यम वर्ग की है। जो बजट के हिसाब से चीजें खरीदते है। ऐसे में अगर आपका भी बजट कम है और आप एक 7 सीटर कार खरीदना चाहते हो तो हम आपको ऐसी कार बताने जा रहे है जिसकी कीमत सात लाख से(7 Seater Cars Under 7 Lakh) कम की है। ऐसे में चलिए जानते है इन सस्ती 7 सीटर कार के बारे में।
कम कीमत में ले आएं ये 7-सीटर कार (7 Seater Cars Under 7 Lakh)
7-सीटर कार में हम आपको जिन कार्स के बारे में बताने जा रहे है वो हैं रुति सुजुकी इको और रेनॉ ट्राइबर। चलिए इन कार्स के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते है।
मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco)
देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में से एक मारुति सुजुकी ईको आपको सात लाख से भी कम में मिल जाएगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.32 लाख है। ये कार काफी बिकती है।
हर महीने बिकने वाली टॉप 10 कारों में मारुति सुजुकी की ईको भी शामिल है। इस कार में आपको 1196 cc का पेट्रोल इंजन मिल जाएगा। मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस ये कार 19.71 kmpl का माइलेज पेट्रोल के साथ देती है। तो वहीं सीएनजी के साथ ये 26.7 kmpl की माइलेज देती है।
रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
कम कीमत वाली 7 सीटर कार में रेनो ट्राइबर एक अच्छा ऑप्शन है। हर महीने इसे कई ग्राहक खरीदते है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.33 लाख है। इसमें 999 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। माइलेज की बात करें तो ये 20.0 kmpl तक का माइलेज देती है।
7 सीटर कारों की मार्केट में काफई डिमांड है। इसमें सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी आर्टिगा बिकती है। लेकिन उसकी कीमत आठ लाख से ऊपर है। इसी सेगमेंट में किआ कैरेंस, महिंद्रा बोलेरो और मारुति एक्सएल6 और बोलेरो नियो प्लस आदि कार्स शामिल है।