Big NewsNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर : मेडिकल कॉलेज में 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, इनकी रिपोर्ट आनी बाकी

7 girls corona positive in medical college

हल्द्वानी: कोरोना के मामले भले ही कम आ रहे हों, लेकिन फिलहाल कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। कोरोना का खतरा तीसरी लहर की अशंकाओं के बीच और बढ़ गया है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। 125 छात्रों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना बम फूटा है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष की 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव गई हैं। छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने 125 छात्रों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

छात्रों को आइसोलेट कर हॉस्टल को सेनिटाइज किया गया है। डेल्टा प्लस वेरिएंट की आशंका को देखते हुए पॉजिटिव पाई गई छात्राओं के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को हॉस्टल से बाहर ना जाने की हिदायत दी है।

Back to top button