काशीपुर। फिरोजाबाद से काशीपुर आये एक परिवार के 6 वर्षीय मासूम में कोरोना की पुष्टि होने से हड़कम्प मच गया।दरअसल काशीपुर के लाहौरियान मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी अपने दो बेटों व एक बेटी के साथ अपने मायके फिरोजाबाद के रसूलगंज थाना क्षेत्र में बीती फरवरी माह में गई थी। बीती 20 मई को वह वापस ठाकुरद्वारा बॉर्डर पर आ गई। जिसके बाद उक्त व्यक्ति अपने परिवार को बाइक से अपने घर ले आया। अगले दिन उन्हें अस्पताल ले जाकर उनकी जांच के लिए सेम्पल भेजा गया।
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान मां समेत तीन बच्चों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें 6 वर्षीय मासूम में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि अन्य तीनों निगेटिव आये है। माँ समेत तीनों बच्चों को हल्द्वानी में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।