RudraprayagBig News

kedarnath dham में उमड़ा आस्था का सैलाब, 55 हजार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

kedarnath dham : केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं. कपाट खुलने के बाद से ही बाबा की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु बेताब हैं. बता दें अभी तक 55 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं.

kedarnath dham में उमड़ा आस्था का सैलाब

उत्तराखंड के चारों धाम के कपाट खुल चुके हैं. केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए दो मई को खोले गए थे. जबकि 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए. वहीं चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए हैं.

55 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन

यात्रा कंट्रोल रूम की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार कपाट खुलने के बाद से 3 मई की शाम 7 बजे तक 55 हजार 374 श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. जिसमें 15 हजार 829 पुरुष हैं. जबकि 9 हजार 129 महिलाएं हैं. इसके अलावा अभी तक 262 बच्चे भी बाबा के दर्शन कर चुके हैं. बता दें हर रोज 25 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें : kedarnath में नहीं होगी नेटवर्क की टेंशन, फ्री wifi का लाभ उठाएंगे श्रद्धालु, पढ़ लें कैसे करें कनेक्ट

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button