उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है। उत्तराखंड में एक लिमिटेड दायरे में बिजली खर्च करने पर सब्सिडी मिलेगी। ये सब्सिडी पहाड़ के लोगों को तो मिलेगी ही इसके साथ ही मैदानी इलाकों के लिए भी इसका क्राइटेरिया रखा गया है।
इतने यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को मिलेगी 50% सब्सिडी
उत्तराखंड में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। ऐसे उपभोक्ताओं को प्रदेश में करीब 11 लाख 80 हज़ार संख्या है। जबकि हिम अच्छादित क्षेत्र में 200 यूनिट तक 50 फ़ीसदी की छूट मिलेगी। ऊर्जा विभाग को सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी देगी। सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने इसकी जानकारी दी।