Pauri Garhwalhighlight

पौड़ी के आपदा प्रभावितों को वितरित किए 5 लाख के चेक, CM ने की थी घोषणा

पौड़ी में आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषित राहत राशि वितरित कर दी गई है। जिस पर प्रभावितों ने इस निर्णय के लिए डीएम धामी का आभार व्यक्त किया।

पौड़ी आपदा प्रभावितों को दी 5 लाख की सहायता राशि

सीएम ने 26 अगस्त की शाम को घोषणा की थी कि धराली और थराली के जैसे ही पौड़ी में भी आपदा से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त आवासीय भवनों के स्वामियों और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें से एक हिस्सा SDRF मद से और शेष राशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपलब्ध करायी जा रही है।

प्रभावितों को वितरित किए चेक

शनिवार को डीएम स्वाति एस भदौरिया के निर्देश पर पौड़ी के तहसीलदार दीवान सिंह राणा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने बताया कि आपदा से आवासीय भवन ध्वस्त होने से प्रभावित ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों को राहत राशि के चेक सौंपे गए हैं।

पौड़ी में आई आपदा में गई थी 6 लोगों की जान

गौरतलब है कि भारी बारिश और भूस्खलन से तहसील पौड़ी के ग्राम सैंजी, बुराँसी, रैदुल, फलद्वाड़ी, क्यार्द, कलूण एवं मणकोली में कुल 22 आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि 6 लोगों की मृत्यु हुई थी। सीएम ने 7 अगस्त को खुद आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था।

ये भी पढ़ें: पौड़ी आपदा प्रभावितों को भी धराली और थराली की तर्ज पर मिलेगा राहत पैकेज, CM ने की घोषणा

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button