ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में कई यात्रियों की करंट लगने से मौत हुई है। 40 ऐसे शवों को बरामद किया गया है जिनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है।
Odisha train accident में करंट की चपेट में आने से 40 की मौत
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसारलाइव ओवरहेड तार जो दुर्घटना के समय टूट गए थे, वो कुछ कोचों में उलझ गए थे, जिससे उनमें फंसे यात्रियों को करंट लग गया। जिस कारण करंट की चपेट में आने से 40 यात्रियों की मौत हो गई।
सीबीआई कर रही जांच
बता दें कि odisha train accident की जांच अब सीबीआई कर रही है। इस हादसे में 278 लोग मारे गए और 1200 घायल हुए। सीबीआई ने मंगलवार को ओडिशा पुलिस द्वारा दर्ज बालासोर जीआरपी केस नंबर 64 को अपने हाथ में ले लिया है।