UttarakhandBig News

38th National Games : छठे पायदान पर पहुंचा उत्तराखंड, अभी तक झोली में आए 14 गोल्ड

38th National Games Updates : 38वें राष्ट्रीय खेलों में मेजबान राज्य उत्तराखंड ने कमाल कर दिया है. बता दें 11वें पायदान से उत्तराखंड अब छठे पायदान पर आ गया है. खेल मंत्री ने राज्य के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है.

छठे पायदान पर पहुंचा उत्तराखंड

बता दें बीते शनिवार को उत्तरखंड के खिलाड़ियों ने पांच गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. जिसमें माडर्न पेंटाथ्लॉन प्रतियोगिता और बॉक्सिंग शामिल है. माडर्न पेंटाथ्लॉन में ममता खाती और सक्षम सिंह ने इंडीविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. वहीं सक्षम सिंह और ममता खाती की जोड़ी ने मिक्सड रिले की टीम इवेंट में भी गोल्ड जीता है. इनके अलावा नीरज नेगी, सक्षम सिंह और लाल की तिकडी ने लेसर रन टीम इवेंट में उत्तराखंड को सोना दिलाया.

ममता खाती, मोनिका और मंजू गोस्वामी ने की तिकड़ी ने लेसर रन टीम इवेंट में भी गोल्ड पर कब्जा जमाया. खास बात यह रही कि सक्षम सिंह और ममता खाती ने तीन-तीन गोल्ड जीतने में भूमिका निभाई. इन दोनों ने अपना नाम राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया है. इनके अलावा पेंटाथ्लान में आज मंजू गोस्वामी और लाल ने इंडीविजुएल इवेंट में भी ब्रांज मेडल हासिल किया है. अभी तक उत्तराखंड ने कुल 62 मेडल अपने नाम कर लिए हैं.

मंत्री ने दी खिलाड़ियों को बधाई

खेल मंत्री रेखा आर्या ने मेडल जितने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है. मंत्री ने कहा आपको बधाई देने के लिए आज मुझे शब्द कम पड़ रहे हैं. आपके सम्मान में कुछ कहना सूरज को दिया दिखाने के बराबर है. देवभूमि हमेशा आपके जैसी संतति पर गौरवान्वित होती रहेगी. आपने पेंटाथ्लॉन में उत्तराखंड को एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित कर दिया है. बता दें उत्तराखंड ने अभी तक 14 गोल्ड, 22 सिल्वर और 26 ब्रांज मेडल हासिल किए हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button