highlightNainital

उत्तराखंड : 3 घंटे की बारिश ने दी बड़ी राहत, दूर हुआ जल संकट, देखें VIDEO

cabinet minister uttarakhand

हल्द्वानी: पहाड़ों में हो रही बारिश के बाद गौला नदी का जलस्तर 103 क्यूसेक पहुंच गया है। जो पेयजल संकट के लिहाज़ से अच्छी ख़बर हैं। इससे पहले भीषण गर्मी के चलते गौला नदी का जलस्तर 80 क्यूसेक पर आ गया था। भारी बारिश के कारण पोनी की किल्लत से भले ही कुछ राहत मिली हो, लेकिन गौला नदी में भारी मात्रा में सिल्ट आ गया।

गौला में चलते हल्द्वानी फ़िल्टर प्लांट कों कई घंटे के लिये बंद रखना पड़ा और पेयजल सप्लाई बाधित हो गयी। हालांकि अब पेयजल सप्लाई नॉर्मल है। गौला नदी का जलस्तर बढ़ना एक अच्छे संकेत के रूप में नज़र आ रहा है। पेयजल अधिकारियों के मुताबिक यदि 15 जून तक गौला नदी का जलस्तर 100 क्यूसेक से ऊपर बना रहा तो पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी।

भीमताल क्षेत्र में दो दिन पहले हुई भारी बारिश लोगों को राहत दी है। भारी बारिश ने लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करा दिया। जहां गौला नदी सूखने की कगार पर पहुंची गई थी। पानी केवल 80 क्यूसेक रह गया था। वहीं, पानी अब 103 क्यूक तक जा पहुंचा है। पेयल विभाग का कहना है कि अगर वाटर लेवल ऐसे ही रहा तो पेयजल की कोई समस्या नहीं होगी।

https://youtu.be/s0VN-H5AORI

Back to top button