
Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए जारी की बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 26 जुलाई को देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा उधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिकों ने की सावधानी बरतने की अपील
बता दें देहरादून और नैनीताल जिले में बीती रात जमकर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने आमजनमानस से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। साथ ही पहाड़ों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और यातायात बाधित होने की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने को कहा है।