Dehradunhighlight

ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी का 220वां स्थापना दिवस, किया गया प्रदर्शनी का आयोजन

220th Foundation Day

देेहरादून: ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स, फैक्टरी, रायपुर, देहरादून द्वारा आयुध निर्माणी का 220वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम आयुध निर्माणी दिवस मार्च का आयोजन किया गया। निर्माणी के महाप्रबंधक एसके यादव द्वारा निर्माणी प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संरक्षा, सुरक्षा एवं स्वतंत्रता प्रति प्रतिबद्धता एवं गुणवत्तापरक रक्षा उत्पादों के उत्पादन एवं आपूर्ति सुनिश्चत करने के संबंध में संकल्प ग्रहण के करवाया। ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी, देहरादून निरन्तर आधुनिकतम तकनीक को अपनाने में अग्रणी रही है। इस निर्माणी में अत्यन्त आधुनिक तकनीक पर आधारित टैंक टी-72, टैंक टी-90 एवं बी.एम.पी.-।। के गनर, कमाण्डर एवं ड्राईवर साइटस का निर्माणी किया जाता है।

निर्माणी के द्वारा आत्मनिर्भर भारत के कार्यान्वयन में कई महत्वपूर्ण उत्पादों की स्वीकृति हुई एवं उत्पादन प्रारंभ हुआ। सीटीआईटी-90 की स्वीकृति, नई डिस्पले यूनिट का उत्पादन एवं अत्याधुनिक उत्पादनशाला का अनावरण, आदरणीय रक्षा मंत्री के द्वारा किया गया। एयरो शो के दौरान थर्मल इमेजर ड्राईवर साईट एवं थर्मल इमेजर कमाण्डर साईट (बीएमपी-11) का प्रदर्शन किया गया।

आयुध निर्माणी बोर्ड ने ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी की इन उपलब्धियों को देखते हुए इस निर्माणी के अधिकारी और कर्मचारी को क्रमशरू आयुध वीर एवं आयुध देवी पुरस्कार प्रदान किये जाने की संस्तुति की है। ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी रक्षा उपकरणों के उत्पादन एवं सशस्त्र सेनाओं को उनकी आपूर्ति हेतु सदा तत्पर रही है और भविष्य में भी रहेंगी।

Back to top button