
नैनीताल में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। नशे के कारोबार में लिप्त 2 तस्करों को लगभग 62 लाख की कीमत की 207 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
62 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट
उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी मंजुनाथ के निर्देशों पर हल्द्वानी में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। गुरुवार को मुखानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों की तलाशी ली। आरोपियों के कब्जे से अवैध स्मैक बरामद हुई है।
नशे के आदि थे दोनों तस्कर
तस्करों की पहचान धनपाल निवासी काठगोदाम और रामचन्द्र निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह स्मैक की लत के आदि है। अपनी जरूरत पूरा करने के लिए स्मैक लाते हैं और बेचते हैं।
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन: 83 लाख की स्मैक बरामद, हल्द्वानी पुलिस ने की साल की बड़ी कार्रवाई