Uttarkashi News: उत्तरकाशी से एक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोबाटा के पास एक रोडवेज बस और एक स्कूल बस(School Bus) की भिड़ंत हो गई। स्कूल बस में बच्चे बैठ रहे थे। तभी यमुनोत्री हाईवे के पास तेजी से आ रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। हालांकि गनिमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान-माल की हानी नहीं हुई। स्कूल बस में सवार बच्चों को हल्की सी चोटें आई हैं।

School Bus में चढ़ रहे बच्चों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर
इस टक्कर के बाद 108 आपातकालीन सेवा बुलाई गई। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची। दरअसल गुरुरामराय पब्लिक स्कूल की बस खरादी नंदगांव इलाके से बच्चों को लेकर बडकोट दुबाटा स्कूल आ रही थी। स्थानिय होटल व्यवसाई की माने तो जिस दौरान ये टक्कर हुई उस समय स्कूल बस दुबाटा के पास बच्चों को बैठा रही हैं। तभी रोजवेज की बस अनियंत्रित हो गई और स्कूल बस को पीछ से टक्कर मार दी।
14 बच्चें चोटिल
बताते चलें कि बस में टोटल 30 बच्चे सवार थे। जिसमें से 14 बच्चों को हल्की सी चोटें आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट मे बच्चों का उपचार किया जा रहा है। तो वहीं रोजवेज बस के भी दो लोग समान्य घायल बताए जा रहे हैं।