Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : आंगनबाड़ी केंद्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी, बंद पड़े केंद्र पर कार्यवाही का आदेश

Breaking uttarakhand newsउधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : उत्तराखंड के रुद्रपुर मे उस वक़्त हड़कंप मच गया जब  खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने रुदपुर आंगनबाड़ी केंद्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। उन्होंने दो आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को 15 दिन का वक्त कार्रवाई करने को दिया है। साथ ही कार्रवाई न होने पर आयोग की तरफ से मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है।
खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने आज जिला मुख्यालय रुद्रपुर के रम्पुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में ताबड़ तोड़ छपेमारी की गई इस दौरान दो आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता भी पाई गई। जिस पर आयोग ने दोनों ही आंगनबाड़़ी सन्चालिकाओं पर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं. साथ ही अगर कार्यवाही नही होती है तो 16वें दिन आयोग दोनों ही आंगनबाड़ी केंद्रों की संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही करेगा।
दरअसल आयोग के अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि रम्पुरा क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में क़ई अनिमियता मिल रही है जिसपर आयोग के अध्यक्ष द्वारा औचक निरीक्षण किया तो एक आंगनबाड़ी केंद्र बन्द पाया गया जिससे वो आग बबूला हो गए और उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के संचालिकाओं पर कार्यवाही के आदेश दिए.

Back to top button