Big NewsDehradun

उत्तराखंड : सिनेमाघरों में मूवी देखने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने की गाइडलाइन जारी, ये है शर्तें

cinema halls to be openedदेहरादून : कोरोना के प्रकोप के कारण जहां लॉकडाउन लागू किया गया और बाजारों के साथ सिनेमा हॉल बंद किए गए तो वहीं कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद बाजार खुले और लोगों को कई चीजों में छूट दी गई लेकिन शर्तों के साथ वहीं अब सरकार ने लोगों के मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों को भी खोलने का आदेश जारी कर लिया है। बता दें कि उत्तराखंड में अब मल्टीप्लेक्स और थिएटर सहित सिनेमाघर पूरी तरह से संचालित किए जाएंगे। जी हां अब उत्तराखंड में 100 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेंगे। उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। लेकिन लोगों को कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना होगा।

सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरुगेशन ने गाइडलाइन जारी की जिसमें सिनेमाघरों मल्टीप्लेक्स और थिएटर में शारीरिक दूरी का अनुपालन करने के साथ ही हर समय व्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी होगा और हर शो के बाद सिनेमाघर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा उसके बाद ही दूसरा शो शुरू होगा। टिकट घर पर भीड़ ना लगे इसलिए ऑनलाइन टिकट पर भी बढ़ावा दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बता दें कि इसके साथ सिनेमा हॉल में मूवी का लुत्फ उठाने आ रहे लोगों का नंबर पता नोट किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमित और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की आसानी से पहचान हो सके औऱ इसी के साथ स्वास्थय विभाग की टीम को उनको ढूंढने और उपचार करने में आसानी हो. सरकार ने साफ किया है कि गाइडलाइन का पालन न करने वाले सिनेमाहॉलों के मालिक और मूवी देखने आने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button