Big NewsDehradun

उत्तराखंड: IAS दीपक रावत के बाद आईएएस राधिका झा ने भी संभाला कार्यभार

After IAS Deepak Rawat
देहरादून: IAS दीपक रावत के बाद अब आईएएस राधिक झा ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया है। उनको भी पिछले दिनों हुए फेरबदल में शिक्षा सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन, पिछले एक सप्ताह से उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था।

इस बीच शासन स्तर से एक लेटर भी जारी हुआ, जिसमें आईएएस अधिकारियों को सेवा नियमावली का पाठ पढ़ाते हुए किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाने की हिदायद दी गई थी। उसके बाद ऊर्जा, पिटकुल के एमडी और उरेड़ा के निदेशक बना गए दीपक रावत ने भी आज ही अपना कार्यभार ग्रहण किया था और अब राधिका झा ने भी अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

Back to top button