Big NewsDehradun

उत्तराखंड : मुख्य सचिव के कड़े निर्देश, इन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

cm pushkar singh dhami
देहरादून: ट्रांसफर के बाद भी कई अधिकारियों ने अब तक ज्वाइन नहीं किया है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ मुख्य सचिव एसएस संधू ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कार्मिक सचिव को आदेश जारी किया है। उनहोंने कहा कि चार सितंबर को स्थानान्तरण आदेश जारी किया गया था, लेकिन अब तक कई अधिकारियों ने अभी तक अनुपालन नहीं किया है।

आदेश में कहा गया है कि उन अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनहीनता और आचरण नियमावली के उल्लंघन करने के लिये तत्काल विभागीय कार्रवाई शुरू करें। साथ ही यह भी कहा गया है कि जिन स्थानान्तरित अधिकारियों ने चिकित्सा अवकाश के लिये आवेदन किया है। अक्सर डॉक्टर फर्जी प्रमाण पत्र बना देते हैं, लेकिन, अब वो भी ऐसा नहीं कर पाएंगे।

उनके चिकित्सा प्रमाण-पत्र चिकित्सा बोर्ड से परीक्षण और सत्यापित करवायें। अगर किसी चिकित्सक की ओर से फर्जी चिकित्सा प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया हो तो, उस चिकित्सक के विरूद्ध भी चिकित्सा विभाग को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए लिखें। कुल मिलाकर बात यह है कि अब लापरवाही नहीं चलेगी। आदेश नहीं मानने वाले अधिकारी बच नहीं पाएंगे।

Back to top button