Big NewsHaridwar

रुड़की ब्रेकिंग : कानून से बेखौफ दबंगों का ठांय-ठांय करता video वायरल, गोलियों की गड़गड़ाहट से दहशत

Corona big breaking new

 रुड़की : रुड़की में कानून से बेखौफ दबंगों का ठाये ठाये यानी की गोली चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है।बता दें कि ये वीडियो रुड़की के जहाजगढ़ गांव की बताई जा रही है जो की रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है। दिनदहाड़े आधा दर्जन दबंगों ने जहाजगढ़ गाँव में हवाई फायरिंग की। गोलियों की गड़गड़ाहट से जहाजगढ़ गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

जानकारी मिली है कि ये युवकों के दो गुटों में आपसी रंजिश का मामला है। ग्रामीणों ने दबंगों को दौड़ाने का प्रयास किया तो दबंगों ने तड़ातड़ हवाई फायरिंग कर दी। वहीं अब ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

Back to top button