Udham Singh Nagar

रामनगर : कैटरिंग व्यवसायी का ड्राइवर कार में रखे 19 लाख रुपये लेकर परिवार समेत फरार

devbhoomi news

काशीपुर में एक कैटरिंग बिजनेसमैन का ड्राइवर पैसे लेकर फरार हो गया वो भी एक लाख दो लाख तीन लाख नहीं बल्कि 19 लाख रुपये। कैटरिंग व्यवसायी का ड्राइवर रामनगर से 19 लाख रुपये लेकर परिवार समेत रफ्फूचक्कर हो गया।

कैटरिंग व्यवसायी ने आरोपी चालक के खिलाफ रामनगर कोतवाली में तहरीर पुलिस को दी है। जानकारी मिली है कि मोहल्ला कटोराताल में प्रसादी लाल के बाग के निवासी राकेश कुमार उर्फ रॉकी पुत्र रमेश चंद्र चांदी का माता मंदिर रोड पर रॉकी टैंट एवं कैटर्रस का कारोबार है। रॉकी विभिन्न अवसरों पर टैंट और कैटरिंग का ठेका लेता है। शुक्रवार को रामनगर के रिवर साइड रिसोर्ट में उसकी कैटरिंग थी।

मालिक ने आरोप लगाया है कि काशीपुर कटोराताल पुलिस चौकी के पीछे रहने वाला उसका ड्राइवर साजिद रात लगभग 8 बजे रिसोर्ट से कार(यू के 18 ए 1186) से परिवार समेत फरार हो गया। तहरीर में रॉकी ने कहा कि कार में 19 लाख रुपये भी थे. ड्राइवर की तलाश में जब उसके काशीपुर स्थित निवास पर जाकर देखा तो उसके पत्नी और बच्चे भी घर से फरार मिले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी है।

Back to top button