
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आज जन्मदिन है. हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए त्रिवेंद्र सिंह रावत को बधाई दी है. इसी के साथ हरीश रावत ने एक फोटो भी अपलोड की है जिसमें हरीश रावत और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुलदस्ता पकड़ा हुआ है.हरीश रावत की पोस्ट
पूर्व सीएम हरीश रावत ने पोस्ट में लिखा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का जन्मदिन है, उनको जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं, भगवान से उनके उजज्वल भविष्य व दीर्घ आयु की कामना करता हॅू।
बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्म 20 दिसंबर 1960 को हुआ था. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का गृह जनपद पौड़ी गढ़वाल है.