Haridwar

कुंभ मेले से पहले बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अब अखाड़ा परिषद ने की सरकार से ये मांग

हरिद्वार : कुंभ मेले से पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। परिषद के पूर्व प्रवक्ता और अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्र प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करके कुंभ मेले में संचालन समिति का गठन करने की मांग सरकार से की है। अन्य संतों और समाजसेवियों के साथ पत्रकार वार्ता करने पहुंचे बाबा हठयोगी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी को स्वयंभू अध्यक्ष बताया।

उन्होंने कहा कि परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री सरकार के करोड़ों रुपए ठिकाने लगाने के लिए खुद ही पदासीन हो गए हैं। कुंभ मेले में सभी अखाड़ों और संत संप्रदायों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो सरकार को कुंभ मेला संपन्न कराने के लिए एक संचालन समिति का गठन कर देना चाहिए। बाबा हठयोगी ने अखाड़ों द्वारा 5 एकड़ जमीन की मांग को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि अखाड़ों ने अपनी छावनियों में फ्लैट बनाकर बेच दिए हैं जबकि सरकार से और जमीनों की मांग की जा रही है।

Back to top button