Big NewsDehradun

CPU द्वारा चाबी घोंपने के मामले में DG का बयान, सस्पेंड पुलिसकर्मियों ने रखा अपना पक्ष

ऊधमसिंह नगर में दीपक नामक एक युवक ने चेकिंग के दौरान CPU पर उसके माथे में चाबी घोंपने का आरोप लगाया और युवक के परिजनों समेत मोहल्ले के लोगों ने कोतवाली में हंगामा किया। वहीं इस मामले में एक दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मियों को संस्पेड कर दिया गया है। वहीं इस मामले पर DG अशोक कुमार का बयान सामने आया है। डीजी ने जानकारी दी कि  इंद्राचौक पर चेकिंग के दौरान सीपीयू कर्मियों पर मारपीट करने का आऱोप लगाया गया है जिन पर सख्त कार्रवाई करते हुए निलबिंत कर दिया गया है जिसमे 1 दरोगा,2 सिपाही शामिल है। साथ ही तीने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

डीजी ने बताया कि पुलिसकर्मियों का बयान है कि उसको चेकिंग के लिए रोका गया था और उनकी बाइक की गति काफी थी। जिस कारण उन्हें ये चोट लगी है। डीजी अशोक कुमार ने कहा जिस युवक को चोटें आई हैं उसका इलाज किया जा रहा है। साथ ही उनहोंने कहा कि कुछ लोगों पर भी पुलिस द्वारा शांति भंग करने पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है

Back to top button