देहरादून : देहरादून से बड़ी खबर है। बता दें कि राहुल गांधी परेड ग्राउंड पहुंचे गए हैं। मच पर आते ही राहुल गांधी ने मंच पर मौजूद सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों और वीर सैनिकों से हाथ मिलाया। राहुल गांधी के साथ मंच पर हरीश रावत, प्रीतम सिंह, किशोर उपाध्याय समेत कई पदाधिकारी मौजूद हैं।
राहुल गांधी ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट समेत तमाम रिटायर्ड सैनिक अधिकारियों को शोल भेंट कर सम्मानित किया। वहीं दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजिल अर्पित की गई। कांग्रेस ने बिपिन रावत को याद कर शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजिल अर्पित की।