देहरादून में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाए हैं। डीएम ने 26 अप्रैल की शाम से 3 मई सुबह 5 बजे तक देहरादून और ऋषिकेश में सम्पूर्ण कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। वहीं अब एक ओऱ नियम लागू किया गया है। जी हां बता दें कि अब अन्य जिलों से देहरादून आने जाने वालों को पास बनवाना पड़ेगा तभी जिले में आ जा सकेंगे। बता दें कि बाहर से आने वालें लोगो को कोविड निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।जिलाधिकारी ने इस बाबत कार्य व नाम समेत पास बनाने का अधिकार के आदेश जारी कर दिया है। इसी के साथ विवाह समारोह में जाने के लिए नाम के साथ ही अनुमति होगी। बता दें कि पास बनाने के लिए http://smartcitydehradun.uk.gov.in/पर क्लिक कर पास बना सकते हैं।