
![]()
हल्द्वानी- नैनीताल पुलिस महकमे समेत पूरे उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए बुरी खबर है। जी हां बता दें कि नैनीताल एसपी ट्रैफिक आईपीएस राजीव मोहन का दिल्ली में निधन हो गया है। इस खबर से पूरे उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल एसपी ट्रैफिक 27 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद एसपी ट्रैफिक को सबसे पहले सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल से पिछले ही हफ्ते एसपी ट्रैफिक को गंभीर हालत में दिल्ली एम्स में रेफर किया गया था। उनका दिल्ली एम्स में पिछले हफ्ते से इलाज चल रहा था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं नैनीताल एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन के निधन से पूरे नैनीताल समेत पूरे उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
तत्कालीन एसएसपी भी पाए गए थे कोरोना संक्रमित
जानकारी मिली है कि एसपी ट्रैफिक को शुगर और निमोनिया की शिकायत है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. जानकारी के लिए बता दें कि नैनीताल के तत्कालीन एसएसपी सुनील कुमार मीणा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद 27 दिसंबर को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से वे डॉक्टरों की निगरानी में थे. लेकिन हालत गंभीर होने की स्थिति में डॉक्टरों ने उनको दिल्ली के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया था। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई था। और आज एसपी ट्रैफिक ने अंतिम सांस ली।