
देहरादून : चुनाव के बीच सहसपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने 305 पेटी अरुणांचल मार्का की शराब की पेटियां जब्त की साथ ही मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.
18 लाख की कीमत की शराब बरामद
दरअसल पुलिस सहसपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बॉर्डर के नाको पर सघन चैकिंग अभियान चला रही थी कि मुखबिर की सूचना मिली कि जिला पंचायत टोल टैक्स के पास धर्मावाला की तरफ एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है. पुलिस ने जब ट्रक को चैकिंग के लिए रोका तो ट्रक (सं0 PB-10-CV-5531) से 305 पेट्टी (3,660 बोतल) अवैध शराब ब्लैक होर्स व्हिस्की बरामद हुई जिसकी बाजार में कीमत 18 लाख बताई जा रही है औऱ साथ ही मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कियागया.
आरोपियों का नाम पता
1. सन्नी कुमार पुत्र जसपाल सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम समराला, पोओ0 समराला (माठूवाला रोड़ वार्ड नं0 01 अम्बेडकर कलोनी) थाना समराला, लुधियाना पंजाब 2. हरेन्दर सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम टपरिया, पो0ओ0 समराला, थाना हेडो लुधियाना, पंजाब तथा 3. सिट्टू पुत्र रामकुमार उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम अटायल, पो0ओ0 खेड़ी गुर्जर, थाना गन्नौर सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। तीनो आरोपियों के विरूद् धारा 63/72 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
आरोपियों का पूछताछ का विवरण
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो सोनीपत से अरूणाचल मार्का की शराब देहरादून लेकर आ रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वो शराब मंगाने वाले व्यक्ति का नाम पता नहीं जानते. उनको बताया गया था कि जब हम पौंटा और उत्तराखण्ड बॉर्डर से 10-12 किमी आगे आएंगे तो एक आदमी हमें मिलेगा, जो आपको पता बतायेगा। आरोपियों ने बताया कि वो दो बार शराब की सप्लाई बिहार राज्य में कर चुके हैं। शराब सप्लाई करने के लिए उन्होंने पहले शराब छिपाने के लिए ट्रक में शराब भरी और उसके बाद खील भरी। खील का बिल बनवाकर हम चैक पोस्ट पर दिखाते थे. आऱोपियों ने बताया कि सीट्टू उपरोक्त द्वारा वाहन को गाईड करने का कार्य किया जाता है, जो की पूर्व दो बार शराब का ट्रक लेकर बिहार गया है। अभि0गणों को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
बरामद शराब की अनुमानित कीमत
18,0000/ (अठारह लाख रू0)
पुलिस टीम
भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी विकासनगर, पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष थाना सहसपुर
- उ0नि0 अर्जुन सिंह गुसाईं, चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर
- का0 487 त्रेपन सिंह
- का0 262 नवीन कोहली
- का0 454 मोनू कुमार
- का0 1534 श्याम दास
- का0 1444 नवबहार सिंह
- का0 1259 दीपक कुमार
- का0 1472 रजनीश कुमार
- का0 356 रजनीश कुमरा
- चालक महेंद्
- 12- सरोज पाल आबकारी निरीक्षक विकासनगर
- 13- सुंदर सिंह तोमर, आबकारी निरीक्षक चैकपोस्ट टिमली