Big NewsDehradun

अनिल बलूनी का हरीश रावत पर प्रहार, बोले: हत्यारे को भाई कह रहे पूर्व CM…VIDEO

anil baluni

देहरादून: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पाकिस्तानी सेना के जनरल को प्रा (भाई) कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह सीधेतौर पर देश और देश के जवानों की शहादत का अपमान है।

उन्होंने कहा कि हरीश रावत जैसे वरिष्ठ राजनेता उस व्यक्ति को भाई कह रहे हैं, जिसके हाथ हमारे सैनिकों के खून से रंगे है। हरीश रावत उत्तराखंड के हैं, कहने की आवश्यकता नहीं है कि जब हर घर से यहां औसतन एक सैनिक है।

ऐसे में हरीश रावत जी का यह बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। रावत जी ऐसा सोचा समझा बयान देकर किस तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, और कहां के वोट बैंक को साध रहे हैं। कांग्रेस की यह राजनीति देश का मनोबल तोड़ने वाली है।

https://youtu.be/LhCAcgHFSKE

Back to top button