रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे के स्टारों के लिए पहली पसंद बन गया है। बीते दिन दीपिका और रणवीर शादी की तीसरी सालगिरह मनाने यहां अल्मोड़ा के कसार देवी आए तो वहीं अब छोटे पर्दे की अभिनेत्री निकिता शर्मा और बिजनेसमैन रोहनदीप सिंह ने 14 नवंबर को भगवान शिव और माता पार्वती के प्रणय स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इस शादी में सिर्फ उनके परिवार वाले और कुछ ही दोस्त शामिल हुए। दोनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है। तब जाकर उनके अन्य दोस्तों और फैंस को पताचला कि उन्होंने रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी करली है।
शादी के दौरान निकिता लाल साड़ी पहने हुए थी। इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए निकिता ने लिखा कि महादेव के आशीर्वाद से नए जीवन की शुरुआत कर रही हूं। शादी की खबर सुनने के बाद लोग उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कलर्स पर प्रसारित धारावाहिक ‘स्वरागिनी’ में निकिता संस्कार की पूर्व प्रेमिका कविता का किरदार निभा रही। निकिता ‘दो दिल एक जान’, ‘शक्ति’ और ‘फिर लौट आई नागिन’ जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं। लोक मान्यता के अनुसार त्रियुगीनारायण मंदिर में ही अग्निकुंड को साक्षी मानकर माता पार्वती और भगवान शिव ने भी सात फेरे लिए थे। इस कुंड में आज भी अग्नि प्रज्वलित है।