खटीमा – जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में आम आदमी पार्टी के द्वारा तीन काले कृषि कानून केंद्र सराकर द्वारा वापस लिए जाने के ऐलान के बाद किसानों में खुशी का माहौल है। आज किसानों ने जश्न मनाया। किसानों के साथ आम आदमी पार्टी ने भी खुशी का इजहार करते हुए मिठाई बांटी और किसानों को बधाई दी। साथ ही किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजिल अर्पित करते हुए आप ने सरकार पर वार किया।
- Advertisement -
आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने कृषि कानूनों को वापस करने की बात कही है तो उन मृतक किसानों के परिवारों को 50 लाख का मुआवजा प्रति एक किसान परिवार को दिया जाए और प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए.
साथ ही आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार इलेक्शन को देखते हुए अब कृषि कानून वापस कर रही है। 1 साल पहले किसानों का दर्द क्यों नहीं दिखा. खटीमा प्रभारी एसएस कलेर ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। एक तरफ खुशी मनाई गई तो दूसरी ओर सरकार पर वार भी किया गया।