सिनेमाघरों में लगातार प्रभास की फिल्म का कलेक्शन घाट रहा है। इतने बड़े बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई कर रही है। आदिपुरुष के साथ सारा अली खान और विक्की कौशल की ‘जरा हटके जरा बचके’ भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
सिनेमाघरों में 23 जून को एक और फिल्म रिलीज़ हुई। अभिनेत्री अविका गौर की ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म थिएटर में बड़ी फिल्मों से सामना करने के बाद भी अच्छा कलेक्शन कर रही है।
फिल्म का कलेक्शन
फिल्म को रिलीज़ हुए दो दिन हो चुके है। इस फिल्म के लिए ना कोई ज्यादा प्रमोशन किया किया गया और ना कोई मार्केटिंग दिखाई दी। फिल्म को सीमीत स्क्रीन्स पर दिखाया गया। पहले दिन हज़ार से भी काम स्क्रीन में फिल्म को रिलीज़ किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने केवल हिंदी भाषा में 1.48 करोड़ की कमाई की है। तो वहीं आदिपुरुष ने शुक्रवार को 1.40 करोड़ की कमाई की है। 1920 फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है।
दूसरे दिन भी की अच्छी कमाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अविका गौर की फिल्म ने दूसरे दिन दो करोड़ का बिज़नेस किया। फिल्म का टोटल कलेक्शन दो दिन में 3.33 करोड़ हो चुका है। फिल्म को विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने निर्देश किया है।
अभिनेत्री अविका गौर टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ से फेमस हुई थी। टीवी इंडस्ट्री में वो काफी जान मानी अभिनेत्री है। ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है। बॉलीवुड में नामी चेहरा होने के बावजूद फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। आदिपुरुष को बेकार रिव्यु मिलने के बाद लोग स फिल्म को देखने जा रहे है।
फिल्म की कास्ट
ये एक फ्रेंचाइजी फिल्म है। इसके चार पार्ट और रिलीज़ हो चुके है। फिल्म का पहला पार्ट 2008 में रिलीज़ हुआ था। ‘1920’ के बाद ‘1920- इविल रिटर्न्स’ साल 2012 में रिलीज़ हुई थी। 2016 में ‘1920 लंदन’ रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने 15.45 करोड़ का कलेक्शन किया था।
इसके बाद ‘1921’ साल 2018 में रिलीज़ हुई थी। सीरीज की पांचवी फिल्म ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ है। इस फिल्म में अविका गौर के साथ बरखा बिष्ट, केतन कुलकर्णी, रणधीर राय और अमित बहल आदि कलाकार है।