highlight

चमोली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए जुबिन नौटियाल, सीएम को सौंपा चेक

bollywood singer jubin nautiyal

देहरादून : कई लोग चमोली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं इनमे एक नाम और शामिल हो गया है वो नाम है बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का। जी हां बता दें कि मूल रुप से उत्तराखंड निवासी फेमस बॉलीवुड सिंंगर जुबिन नौटियाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर जुबिन नौटियाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को आपदा राहत के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 13 लाख 91 हजार 111 रूपये का चेक सौंपा।

आपको बता दें कि ऋषिगंगा की आपदा में लापता लोगों को तलाशने का अभियान तपोवन और रैणी क्षेत्र में 25वें दिन भी जारी है। तपोवन सुरंग के टी प्वाइंट पर करीब 194 मीटर तक मलबा हटा लिया गया है। यहां से मुख्य टनल तक पहुंचने के लिए 245 मीटर और आगे जाना होगा, लेकिन टनल के मुख्य द्वार से ही अंदर मलबे के ढेर लगे हैं। मंगलवार को भी मलबे से कोई शव बरामद नहीं हुआ है। अभी तक 72 शव बरामद हुए हैं, जबकि 133 लापता रहे हैं।

 

Back to top button