Haridwar : CM तीरथ सिंह रावत ने महंत अवधेशानन्द गिरी का लिया आशीर्वाद, साधु-संतों से मिले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CM तीरथ सिंह रावत ने महंत अवधेशानन्द गिरी का लिया आशीर्वाद, साधु-संतों से मिले

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

हरिद्वार : प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हर की पैड़ी पहुंचे जहां डीजीपी अशोक कुमार समेत एसएसपी हरिद्वार और तमाम अधिकारियों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हरिद्वार पहुंचकर सीएम तीरत सिंह रावत ने मां गंगा से प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। हरिद्वार में तीरथ सिंह रावत ने महंत अवधेशानन्द गिरी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनकी पत्नी रश्मि त्यागी रावत भी मौजूद रही।

बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने हर की पेड़ी पहुंचकर आखडा परिषद अध्यक्ष और साधु संतों को माला पहना कर उनका आशीर्वाद भी लिया है। शाही स्नान पर पहुंचे साधु-संतों और श्रद्धालुओं का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। साथ ही संतो पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने हर की पौड़ी पहुंचकर कुम्भ मेले का जायजा भी लिया। खबर है कि माँ गंगा के द्वार पहुंचे नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत संतों के साथ गंगा स्नान कर सकते हैं।

Share This Article