उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रूड़की के गुरुकुल नारसन का है। जहां रविवार देर रात दिल्ली की ओर से आ रही एक कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए।
डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलटी कार
हादसा रविवार देर रात करीब ग्यारह बजे के आसपास का बताया जा रहा है। संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की ओर से आ रही एक कार हरिद्वार की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार नारसन कस्बे के पास पहुंची अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और हाईवे पर पलट गई।
हादसे में चार लोग घायल
कार के पलटते ही हाइवे पर जाम लग गया। हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे। चारों घायल बताए जा रहे हैं। आनन -फानन में राहगीरों ने घायलों को गाडी से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही नारसन पुलिस चौकी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को हाईवे से हटाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें हादसे का लाइव वीडियो