Haridwarhighlight

रुड़की : रेल लाइन पर बाइक चला रहा था युवक, फिर ट्रेन में फंसी बाइक औऱ…

हरिद्वार : लक्सर रेलवे स्टेशन से महज 100 मीटर दूरी पर ओवर ब्रिज के नीचे लोग लाइनों से मोटरसाइकिल साईकिल व पैदल निकलते रहे थे। आज एक मोटरसाइकिल उस समय सवारी रेल गाड़ी के नीचे फंस गई जब बाइक सवार लाइन पार कर रहा था। लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन जैसे ही लक्सर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर फ्लाईओवर के पास पहुंची तो लाइन पार कर रहे मोटरसाइकिल सवार की मोटरसाइकिल लाइनों में फंस गई और वह हड़बड़ा गया. उसने मोटरसाइकिल को लाइनों में ही फंसा छोड़ दिया और भाग गया. लाइनों में फंसी मोटरसाइकिल रेलगाड़ी के इंजन के नीचे फंस गई और मोटरसाइकिल में आग लग गई है. सवारी रेलगाड़ी ने मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ा दिए। मोटरसाइकिल मे लगी आग जैसे ही लोगों को पता चला तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया रेल गाड़ी के रुकते ही डिब्बों में बैठी सवारियों में भी हड़कंप मच गया और अति शीघ्र रेल गाड़ी खाली हो गई.

सूचना पाकर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन जब तक रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. बाइक में आग लगने के कारण आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया. रेलवे पुलिस ने मोटरसाइकिल अपने कब्जे में ले ली है और मोटरसाइकिल मालिक की तलाश की जा रही है. इस दौरान गाड़ी घंटों रूकी रही मोटरसाइकिल को निकालकर गाड़ी को रवाना कर दिया गया है .

Back to top button