Pauri Garhwal

हरिद्वार : मातृ सदन की साध्वी पद्मावती ने सरकार के खिलाफ किया अनशन शुरु

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार स्थित संस्था मातृ सदन गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर पिछले लंबे समय से लड़ाई लड़ती आ रही है। समय-समय पर मातृ सदन के संत गंगा में खनन बंद करवाने और गंगा एक्ट बनाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठते रहे हैं। इस बार मातृ सदन की साध्वी पद्मावती ने सरकार के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया है। साध्वी पद्मावती मातृ सदन की पिछली मांगों को ही आगे बढ़ा रही हैं।

मातृ सदन आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि इस बार जब तक उनकी मांगों को मान लिया नहीं जाता तब तक साध्वी का अनशन जारी रहेगा। साध्वी पद्मावती गंगा एक्ट बनाने गंगा पर प्रस्तावित और  निर्माणाधीन सभी बांधों को निरस्त करने सहित छः मांगों को लेकर अनशन कर रही है।

Back to top button