
देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज दिनांक 28 अप्रैल को प्रदेश में कुल 46 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 438 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
प्रदेश में अभी तक कुल 2269 अभियोगों 10795 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 26334 वाहनों के चालान, 5461 वाहन सीज एवं 01.35 करोड़ रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।