DehradunBig News

दशहरा पर परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन, पुलिस ने तैयार किया डायवर्जन प्लान

दशहरा पर्व के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. यातायात पुलिस ने यात्रियों के लिए डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है. बता दें 12 अगस्त को परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा. यातायात व्यवस्था दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. दशहरा शोभायाभा का अपने गंतव्य से दो बजे प्रस्थान कर चार बजे परेड़ ग्राउंड में पहुंचेगी.

शोभायात्रा का रुट

  • कालिका मन्दिर
  • मोती बाजार
  • पल्टन बाजार
  • राजपुर रोड
  • एस्लेहॉल
  • कनक चौक
  • परेड ग्राउंड

विक्रम-मैजिक के लिए ट्रैफिक प्लान

  • रुट नम्बर तीन पर चलने वाले विक्रम को परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे. जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे. विक्रम के तहसील चौक तक आने का रुट पहले की तरह ही रहेगा.
  • रुट नम्बर पांच पर चलने वाले विक्रम, मैजिक परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगे.
  • रुट नम्बर आठ पर चलने वाले विक्रम और मैजिक परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें.
  • रुट नम्बर दो पर चलने वाले विक्रम और मैजिक पंन्त रोड़ स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नही होगें. उक्त रोड़ पर संचालित होने वाहन परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिये जायेंगें.

सिटी बसों के लिए ट्रैफिक प्लान

  • परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट-राजपुर रोड़ से चलने वाली बस राजपुर रोड़, ओरिएण्ट चौक स्थित पैट्रोल पंप के पास से संचालित की जा सकेगी. किसी भी स्थिति में बसें कनक चौक की तरफ नही आयेगी.
  • क्लेमेंटटाउन से राजपुर रोड़ कुठाल गेट चलने वाली बसे पंत रोड़ लैन्सडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड़ कुठाल गेट तक जाएगी.
  • रायपुर रोड, मालदेवता, सहस्त्रधारा रोड़ की बसें चुना भट्टा रायपुर रोड़ से संचालित की जाएगी. सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड़ चूना भट्टा जा सकेगी.

बैरियर व्यवस्था

  • बुद्धा चौक
  • दर्शनलाल चौक
  • डूंगा हाउस तिराहा
  • कनक चौक
  • रोजगार तिराहा
  • कान्वेट
  • ओरिण्ट चौक
  • लैन्सडाउन चौक
  • सर्वे चौक
  • होटल पैसफिक तिराहा
  • मनोज क्लीनिक

पार्किंग व्यवस्था

  • रेंजर्स ग्राउंड
  • मंगला देवी इंटर कॉलेज

VIP और अधिकारियों के लिए ये है पार्किंग व्यवस्था

  • परेड ग्राउंड मंच के पीछे
  • दून क्लब

मुख्य पार्किंग भरने पर यहां करें अपने वाहन पार्क

  • सचिवालय, लॉर्ड वैंकटेश्वर, एसजीआरआर स्कूल ( मंगला देवी के सामने) पार्किंग – राजपुर रोड़
  • जनपथ मार्केट बिन्दाल पार्किंग – बल्लुपुर, किशननगर
  • महिला पॉलिटेक्निक पार्किंग सर्वे चौक – रायपुर, सहस्त्रधारा क्रासिंग
  • कचहरी पार्किंग, हिमालयन आर्म्स से दून चौक के बीच– सहारनपुर रोड़, प्रिंस चौक

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button