HaridwarBig News

Uttarakhand Board Result 2024 : हरिद्वार की जकिया ने किया प्रदेश में 10वां स्थान हासिल, क्षेत्र में खुशी की लहर

उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया है। जीआईसी गंगोलीहाट की 10 वीं की छात्रा प्रियांशी रावत और 12 वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। वहीं 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.14 प्रतिशत तो इंटर का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा।

जकिया ने हासिल की 94.6%

वहीं आरएनआई इंटर कालेज भगवानपुर की छात्रा जकिया पुत्री इरफ़ान निवासी मक्ख़खनपुर ने 94.6% हासिल कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। बता दें छात्रा ने 500 में से 473 अंक प्राप्त किए हैं। जिसके बाद से क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्कूल प्रबंधन ने छात्रा का हौसला अफजाई कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

क्षेत्र का किया नाम रोशन

जकिया के परिजनों ने खबर उत्तराखंड से बातचीत में कहा कि हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है की हमारी पुत्री ने प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त कर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं छात्रा ने बताया कि आगे चलकर मैं पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की सेवा करना चाहती हूं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button