DehradunBig News

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे युवा, पुलिस ने किया अरेस्ट, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

दून पुलिस ने देहरादून के कुछ स्टूडेंट्स की गैंगवार को समय रहते विफल कर दिया है. गोपनीय सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ये कार्यवाही की है. पुलिस ने छह युवकों को अरेस्ट कर भारी मात्रा में अवैध असल्हा बरामद किया है. दोनों गुट दून में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह को सूचना मिली थी कि दो गुटों के बीच अपने वर्चस्व को लेकर मनमुटाव चल रहा है. जिसे लेकर दोनों गुट गैंगवार कर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. देहरादून एसएसपी ने कार्यवाही करने के लिए थाना क्लेमन्टाउन और बसन्त विहार की एसओजी टीम को निर्देशित किया. पुलिस ने बीते बुधवार को दोनों गुटों के तीन-तीन सदस्यों को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस ने किए मात्रा में अवैध असल्हा बरामद

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असल्हा बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों गैंग के सदस्यों के खिलाफ मुक़दमे दर्ज कर लिए. आरोपियों की पहचान आसिफ मलिक (23) पुत्र यासीन मलिक निवासी देहरादून, रितिक पंवार (22) पुत्र संजय निवासी यूपी, आकाश (22) पुत्र पवन सिंह तोमर निवासी यूपी, कार्तिक पुत्र अनिल मूल निवासी यूपी, हिमांशु पुत्र स्व कुशल पाल निवासी यूपी, विराट पुत्र विनिप कुमार निवासी यूपी के रूप में हुई है.

ये थी विवाद की वजह

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आसिफ के खिलाफ 2024 में थाना क्लेमन्टाउन में आर्म्स एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज था. आसिफ और उसके साथियों की गिरफ़्तारी के लिए दूसरे गैंग के सदस्यों ने समर्थन किया. इसके बाद आसिफ की जमानत पर दोनों पक्षों के बीच विवाद रंजिश पैदा हो गई. इस विवाद में गैंग के एक पक्ष के सदस्य फरमान के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद पटेलनगर थानेमें मामला दर्ज हुआ. दोनों गैंगों के बीच बड़ी घटना की योजना बनाई गई थी. लेकिन समय रहते पुलिस ने उनकी योजना विफल कर दी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button