UttarakhandDehradunhighlight

गंगा में डूबा दिल्ली का युवक, तैरना न आने के बाद भी चार दोस्तों ने लगा ली छलांग, एक की मौत

दिल्ली से साथ घूमने आए छह दोस्तों में से एक छात्र गंगा में नहाते वक्त डूब गया। उसे डूबता देख तैरना न आने के बाद भी उसके चार दोस्तों ने गंगा में छलांग लगा ली। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर चार युवकों का रेस्क्यू कर लिया। बचाने गए एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई।

गंगा में नहाते वक्त डूबा दिल्ली का छात्र

सभी दिल्ली में आईटीआई के छात्र बताए जा रहे हैं। रविवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास सभी नाव घाट मायाकुंड के पास पहुंचे थे। इस दौरान प्रतीक निवासी कैंट दिल्ली गंगा में नहाते हुए डूब गया।

दोस्त को डूबता देख लगा ली गंगा में छलांग

प्रतीक को डूबता देख उसके दोस्त विशाल, अभिषेक, शिवम और शिवा ने भी गंगा में छलांग लगा ली। बता दें इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था। उन्हें डूबता देख एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर चार युवको को बचा लिया।

अभिषेक (20 वर्ष) निवासी नई दिल्ली गंगा में डूब गया। सभी छात्र आईटीआई फीडर ट्रेड के छात्र बताए जा रहे हैं। इनमें एक छात्र सौरभ निवासी दिल्ली किनारे पर बैठा हुआ था। सौरभ ने ही त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button