Chamolihighlight

बदरीनाथ से पांडुकेश्वर की ओर जा रहे थे कार सवार युवक, उफनते नाले में फंसे, फिर…

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. जगह-जगह से भूस्खलन और नदी नाले उफान पर हैं. नदी नालों के उफान पर आने से प्रदेशभर में अलग-अलग जगहों में अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. सोमवार देर रात दो कार सवार युवक बरसाती नाले में फंसे गए. सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.

उफनते नाले में फंसे दो युवक

सोमवार देर रात दो कार सवार बद्रीनाथ से पांडुकेश्वर की ओर जा रहे थे. इस दौरान अचानक पहाड़ी से भारी मलबा आ गया. पहाड़ी से आए मलबा और पानी के कारण कार सवार कंचननाला के बीच में ही फंस गए. खतरे की आशंका को देख दोनों युवक वाहन से उतरे और भागने लगे. जिनमें से एक युवक बद्रीनाथ को तरफ भागा तो दूसरा युवक नाले के उस पार ही फंस गया.

SDRF की टीम ने किया सकुशल रेस्क्यू

दोस्त के रेस्क्यू के लिए युवक देवदर्शिनी बैरियर पर पहुंचा. जहां युवक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला. मंगलवार सुबह प्रशासन की टीम ने नाले में फंसी कार को भी बाहर निकाल दिया है.

IMD ने जारी की इन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 13 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका है. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button