highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड: दर्दनाक हादसे में युवक की मौत, दोस्तों की सूचना पर पहुंची पुलिस

cm pushkar singh dhami

टिहरी: टिहरी-मसूरी मार्ग पर हादसे की खबर है। जानकारी के अनुसार मसराना के पास दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। एक बाइक सवार युवक सीधे गहरी खाई में जा गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक शादी समारोह में शामिल होने देहरादून जा रहा था।

बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी के कोर्ट रोड निवासी गौतम अपने दो दोस्तों के साथ शादी में शामिल होने के लिए उत्तरकाशी से देहरादून जा रहा था। मसूरी-टिहरी मार्ग पर मसराना के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पिलर से टकरा गई। जिससे युवक सीधे 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक से आ रहे मृतक के दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मसूरी पुलिस, फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जहां काफी गहरी खाई होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें हुई।

Back to top button