Big NewsNainital

काठगोदाम गौला पुल से युवक ने लगाई छलांग, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत

काठगोदाम गौला पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक को कूदता देख आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

काठगोदाम गौला पुल से युवक ने लगाई छलांग

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में काठगोदाम गौला पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। मिली जानकारी के मुताबिक युवक स्कूटी से गौला पुल पहुंचा था। उसके कूदने की जानकारी आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नदी से निकालकर अस्पताल भेजा।

अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत

युवक को गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक का नाम मोहम्मद गुफरान 19 वर्ष है, जो कि बनभूलपुरा का रहने वाला था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button