Pauri Garhwalhighlight

परिवार के साथ सिद्धबली मंदिर आया था युवक, नहाने के दौरान नदी में डूबने से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

पौड़ी से दुखद खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक युवक अपनी मां और भाई के साथ सिद्धबली मंदिर दर्शन के लिए आया था। नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

परिवार के साथ सिद्धबली मंदिर आया था युवक

घटना रविवार की है। मृतक की पहचान वासु ब्यास (24) पुत्र सुधीर शर्मा निवासी मेरठ के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि वासु अपनी मां, भाई समेत शहर के अन्य लोगों के साथ बस में कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर दर्शन के लिए आए था। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वासु और उसका भाई ब्यास नदी में उतरकर नहाने लगे।

नहाने के दौरान नदी में डूबने से हुई मौत

बताया जा रहा है नदी में पूर्वी खोह नहर में पानी चलाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा नदी में पानी रोकने के लिए बंधा बनाया गया है। उन्हें इसकी गहराई का अनुमान नहीं रहा। जिसके कारण वासु गहरे पानी में डूब गया। भाई को डूबता देख दूसरे भाई के होश उड़ गए। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

युवक की मौत से परिजनों में मातम

लोगों ने युवक को नदी से बाहर निकाल कर बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से युवक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button