संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक हाथ-पैर बंधा हुआ बेलबाबा के जंगल में मिला। पुलिस को शुक्रवार को लोगों ने जानकारी दी कि जंगल में एक युवक बेहोश पड़ा हुआ है। जिसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बेहोशी की हालत में बरामद किया और अस्पताल पहुंचाया।
ओखलकांडा का रहने वाला है युवक
बताया जा रहा है कि दीपक चंद्र कुड़ाई (22 वर्ष) पुत्र जगदीश चंद्र कुड़ाई निवासी पश्या ओखलकांडा खनस्यूं बीए थम वर्ष का छात्र है। एक जनवरी को वो घर से सामान लेने के लिए निकला था। लेकिन वो वापस घर लौट कर नहीं आया और ना ही उसका कुछ पता चल पाया।
दो जनवरी को करीब 3 बजे दीपक का फोन भी स्विच ऑफ हो गया। जिसके बाद परिजनों ने खुद ही युवक की तलाश शुरू की। पता ना चल पाने के बाद परिजनों ने खनस्यूं में उसकी गुमशुदगी दर्ज की।
दीपक के हाथ और पैर में हैं चोट और खरोंच के निशान
पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को दीपक की लोकेशन रुद्रपुर मिली। शनिवार सुबह पुलिस को जंगल में एक युवक पड़ा होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले आई। जंगल में बेहोश मिले युवक की शिनाख्त लापता दीपक के रूप में हुई। युवक के हाथ और पैर में चोट और खरोंच के निशान हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।