highlightNainital

कमरे में नग्न अवस्था में मृत मिला युवक, इलाके में मचा हड़कंप

हल्द्वानी के किर्ति विहार की गली नंबर दो में एक युवक अपने ही कमरे में नग्न अवस्था में मृत मिला। युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी है। सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।

कमरे में नग्न अवस्था में मृत मिला युवक

हल्द्वानी के कीर्ति विहार गली नंबर दो में ईशान तिवारी (36) का शव नग्न अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ईशान तिवारी श्यामपुर ऋषिकेश निवासी थी। शनिवार दोपहर वो अपने ही कमरे में नग्न अवस्था में अचेत मिला। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों नें मृत घोषित कर दिया।

कोठगादाम में परीक्षा कराने वाली कंपनी में कार्यरत था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक ईशान तिवारी कोठगादाम में परीक्षा कराने वाली कंपनी एनसीआईटी में काम करता था। वो बरातघर के पास किराए के मकान में रहता था। 10 मई को ईशान की नियुक्ति कंपनी के काठगोदाम स्थित कार्यालय में असिस्टेंट टैक्स एडमिस्ट्रेटर के पद पर हुई थी।

शुक्रवार को ईशान अल्मोड़ा स्थित कार्यालय से वापस हल्द्वानी आया था। शनिवार को वो दोपहर तक ऑफिस नहीं आया। जिसके बाद उसे कई बार कॉल की गई। लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। मैसेज और कॉल का भी जवाब ना देने पर उसका दोस्त उसे देखने के लिए कमरे पर पहुंचा। जब को कमरे के अंदर पहुंचा तो ईशान बाथरूम में नग्न अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button