Dehradunhighlight

दून अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ़ा युवक, दी कूदने की धमकी, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक युवक अस्पताल भवन की चौथी मंजिल पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. जिसे देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

दून अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ़कर युवक ने दी कूदने की धमकी

बताया जा रहा है कि युवक के इलाज संबंधी कागजात और एक मोबाइल गायब हो गया था. जिससे नाराज युवक ने ये कदम उठाया. युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने चोर को नहीं पकड़ा. युवक जिद पर अढ़ गया कि जब तक उसका मोबाइल नहीं मिलेगा. तब तक वह भवन से नीचे नहीं उतरेगा. सुचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

मदद करने के बाद मोबाइल लेकर फरार हो गया युवक

करीब दो घंटे चले ड्रामे के बाद युवक को पुलिस पकड़कर नीचे लाई. युवक की पहचान हर्ष निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में हुई. बताया जा रहा है युवक घूमने के लिए देहरादून आया था. लेकिन अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. एक युवक ने उसकी मदद की और एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उसके मोबाइल फ़ोन लेकर फरार हो गया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button