रुड़की में बेखौफ बदमाशों ने युवक की सरेराह बुरी-तरह लात घूसों और बेल्ट से पिटाई कर अधमरा कर दिया। बदमाशों की बेरहमी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई
मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है। वीडियो 12 सितम्बर का बताया जा रहा है। जिसमें तीन युवक एक युवक की लात-घूसों और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। जिसके बाद युवक अधमरा होकर सड़क पर ही गिर जाता है। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए।
तीनों आरोपित गिरफ्तार
पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर गंगनहर कोतवाली ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर हरिद्वार के एसपी देहात स्वपन्न किशोर ने बताया की परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
आरोपियों की पहचान आशीष, राजा और विराट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है युवकों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। मारपीट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।