Dehradun

तुम सुधरोगे नहीं औऱ हम छोड़ेंगे नहीं, ऋषिकेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 वाहन सीज

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश : ऋषिकेश पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त रुख अपनाया है। जी हां रितेश शाह के नेतृत्व में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन का पालन न करने और बेवजह (बिना पास) सड़कों पर वाहन दौड़ाने के जुर्म में 7 चार पहिया और 9 दो पहिया वाहन सीज किए। पुलिस ने साफ किया है कि अगर लोग मानेंगे नहीं तो हम छोड़ेंगे नहीं… सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बेवजह सड़कों पर वाहन दौड़ाने वालों पर कार्रवाई

दरअसल डीआईजी-एसएसपी अरुण मोहन जोशी के आदेश पर जनपत पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त रुख अपनाए हैं। शुक्रवार को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस एक्शन में दिखी। रितेश शाह के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस ने लॉक डॉउन का पालन न करने, छोटी-छोटी जरूरतों के लिए अपने वाहनों का प्रयोग करने, बिन पास के बेवजह घूमने वालों और 2 या 3 सवारी बैठाकर स्कूटी-बाइक चलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की।

इससे पहले भी किए 15 वाहन सीज

 प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के निर्देश पर ऋषिकेश में अलग-अलग जगह पर चेकिंग के दौरान आज 07 चार पहिया वाहन और 09 दो पहिया वाहन यानी की कुल 16 वान सीज किये गये। लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। बता दें कि इससे पहले भी ऋषिकेश पुलिस ने 15 वाहन सीज किए थे जिसमे चार पहिया और दोपहिया वाहन शामिल हैं।

Back to top button