Uttarakhand Loksabha Electionshighlight

चुनाव प्रचार गरमाने उत्तराखंड आएंगे योगी आदित्यनाथ, इन शहरों में भरेंगे हुंकार

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार गरमाने 13 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे। योगी आदित्यनाथ की उत्तराखंड में तीन जनसभाएं तय है। भाजपा उनकी दो और जनसभा उत्तराखंड में कराने का प्रयास कर रही है।

इन शहरों में भरेंगे योगी आदित्यनाथ हुंकार

योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को उनकी श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में जनसभा होगी। भाजपा उनकी एक जनसभा अल्मोड़ा और दूसरी सहसपुर में कराने का प्रयास कर रही है।

ये होगा योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम

योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा दोपहर 11.30 बजे गोचर में होगी। इसके बाद वह दो बजे लोहाघाट में रैली करेंगे। शाम चार बजे वह काशीपुर पहुंचेंगे।काशीपुर में उनकी एक जनसभा होगी। भाजपा की ओर से योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं को लेकर तैयारियां की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button